चोरो ने पंचायत विभाग के वार रूम तोड़कर उड़ाया लाखो का माल
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_872.html
जौनपुर। चोरों ने सोमवार की रात खुटहन ब्लाक मुख्यालय, दुकान व विद्यालय से लाखों का सामान पार कर दिया। खुटहन ब्लाक मुख्यालय के पंचायत विभाग के वार रूम के दरवाजे का ताला तोड़ घुसे चोर इन्वर्टर, दो बैटरियां, स्टेब्लाइजर, कंप्यूटर व मानीटर उठा ले गए।
मंगलवार की सुबह पता चलने पर तलाश के दौरान भवन के पीछे कंप्यूटर व मानीटर फेंका मिला। महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली बाजार स्थित वहीं के निवासी जितेंद्र गौतम की मोबाइल फोन की दुकान का पीछे का दरवाजा तोड़कर घुसे चोर दो लैपटाप, आधा दर्जन मोबाइल फोन व काउंटर में रखे 13 हजार रुपये चोरी कर ले गए। उधर, बरसठी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खरगापुर का ताला तोड़कर चोर एक-एक बोरी गेहूं व चावल, तीन पंखे, गणित किट, फर्नीचर व बर्तन उठा ले गए। मंगलवार की सुबह चोरी का पता चलने पर थाने में लिखित सूचना दी।