फर्जी चेक से भुगतान लेने का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_849.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बे के घनश्यामपुर रोड स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की पुरानी बाजार शाखा में गुरुवार को कूटरचित कर पांच लाख रुपये का चेक अपने खाते में भुगतान के लिए लगाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शाखा प्रबंधक राम कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सिगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी आदित्य नारायण मौर्य ने पांच लाख रुपये का फर्जी चेक जमा किया है। तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।