दो उचक्के महिला को बेहोशी की दवा सुंघाकर लूट पाट
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_84.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव में शनिवार को दोपहर दो उचक्के महिला को बेहोशी की दवा सुंघाकर 15 हजार रुपये व करीब 30 हजार रुपये मूल्य के आभूषण लेकर चंपत हो गए।
सवायन के अखिलेश दीक्षित के घर पर दोपहर में उनकी पत्नी गुंजन अकेली थी। करीब दो बजे दो युवक पहुंचे। खुद को जेवर साफ करने वाला बताते हुए सोने-चांदी के जेवर साफ कराने को कहा। गुंजन ने उन्हें बरामदे में बैठा दिया। खुद घर में जेवर लाने गईं। पीछे-पीछे घर में घुस गए उचक्कों ने उन्हें कोई जहरीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद उचक्के आलमारी खोलकर नकदी व आभूषण लेकर भाग गए। अखिलेश ने थाने पर लिखित सूचना दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।