ईंट भट्टे पर छापेमारी में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री
जौनपुर। सुरेरी पुलिस ने मंगलवार की रात नूरपुर गांव के समीप एक ईंट भट्टे पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 90 लीटर अवैध मिश्रित शराब, 5 किलो यूरिया, 3 किलो फिटकरी, 1 किलो नौसादर, 22 टीन का डिब्बा, सात प्लास्टिक का डिब्बा, 2 बोरी कोयला, एक ड्रम व शराब बनाने का उपकरण सहित एक बाइक व टाटा मैजिक बरामद किया। वहीं मौके से डमरुआ सिकरारा निवासी राय साहब चौहान व उसकी पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने शराब बनाने की बात को स्वीकार की। थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि उक्त बरामद सामग्रियों व किसके इशारे पर यह कार्य किया जा रहा है इसकी जांच की जा रही है। इसके पीछे जिन लोगों का भी हाथ होगा वह लोग भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।