शहीद स्थलों से निकाली गई साइकिल यात्रा
जौनपुर। संपूर्ण प्रदेश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन जनपद के शहीद स्थलों से साइकिल यात्रा निकाली गई। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के योगदान को देश कभी भी भूला नहीं सकता है। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने ग्राम पंचायत हौज में 75 छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ग्राम पंचायत हौज में मुख्य मार्ग से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में संगोष्ठी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के समस्त तहसील व ब्लाक स्तर पर स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों के प्लेकार्ड लगाकर साइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर डीडीओ बीबी सिंह, डीआइओएस राजकुमार पंडित, सह जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश यादव, एबीएसए सिरकोनी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।