इमाम हुसैन के जन्म दिवस पर बाटा गया मास्क,सैनिटाइजर
जौनपुर :अंजुमन मासूमिया के तत्वाधान में हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ)के नवासे हजरत इमाम हुसैन के जन्म दिवस के अवसर पर नगर में कई स्थानों पर शरबत की शबील, कोल्ड ड्रिंकस मिठाईयां व अन्य सामान लोगों में वितरित किया गया। साथ ही मास्क,सैनिटाइजर बांटकर लोगों ने आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए हर्ष उल्लास के साथ इमाम हुसैन का जन्मदिन मनाया। सिपाह पर किला रोड वाले रास्ते पर कैंप लगाकर हर राहगीरों को ठंडा पानी शरबत,कोल्डड्रिंक व,मिठाई,फल, वितरित करते हुए कार्यकर्ता अंजुमन मासूमिया के दिखे। इस मौके पर लोगों ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था। आज उनका जन्मदिन हम लोग मना रहे हैं ऐसे में उनके पैगाम को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का मकसद हम लोगों का है। जिससे कि आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे। इस मौके पर.इरफान आज़मी पूर्व सिक्रेट्री अन्जुमन मसूमिया सिपाह मैहशर हुसैन शारिक खान प्रो मेट्रो सिटी ,वली हैदर मज़हर,जावेद हैदर राजूहैदर रज़ा ,नजमी साहब,मुनव्वर अली सोनू,हसनैन ख़ान शेखू,ताबिश कार्तियाँहवी,जाफ़र मेहंदी ,शमीम रिज़वी ,राज खान ,जैनी खान ,ज़ैद ख़ान,शानू शिराज़ी,आशु कृतिकुंज,इफ्तेकार शिराज़ी, पिन्टू हैदर खान नायब सिक्रेट्री अन्जुमन मसूमिया सिपाह मौजूद थे।