महाशिवरात्रि पर नहीं निकाली जायेगी शिव बारातः अतुल
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_79.html
जौनपुर। शंकर संकीर्तन मण्डल शिव मंदिर जिला चिकित्सालय के महामंत्री अतुल कुमार रावत ने बताया कि इस बार आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन ऐतिहासिक शिव बारात नगर में नहीं निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए अनुमति नहीं मिली। जिसके कारण इस वर्ष शिव बारात शोभायात्रा निरस्त कर दिया गया है। शिव विवाह का समस्त कार्यक्रम शिव मंदिर जिला चिकित्सालय में किया जायेगा। यह ऐतिहासिक शिव बारात पिछले 57 वर्षों से निकाली जा रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष कौशल त्रिपाठी, संरक्षक रमाशंकर, फूलचन्द, अशोक कुमार, रमेश चन्द रावत, महामंत्री अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।