शार्ट सर्किट से छह किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_776.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली व सुल्तानपुर गांव में शार्ट सर्किट से छह किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। देवकली व सुल्तानपुर गांव में गुरुवार को दोपहर को तेज हवा के चलते हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट हो गई। इससे निकली चिगारी से कई किसानों की फसलें जल गईं। आनन-फानन में गांव के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई।
हालांकि तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। चौकी प्रभारी की टीम व दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था। सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढि़या यादव बस्ती में अज्ञात कारणों से सुरेश कुमार के मड़हे में लगी आग से उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।