किसान बिल के बहाने किसानों का खून चूसना चाहती है मोदी सरकारः कांग्रेस
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_770.html
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिंह डब्बू ने कहा कि मोदी सरकार किसान बिल के बहाने किसानों का खून चूसकर अपने दो कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने की योजना बनायी है। सरकारी कम्पनीयों को निजीकरण कर देश को आर्थिक गुलामी की तरफ ले जा रही है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस लाल प्रताप सिंह, धमेंद्र निषाद ,प्रमोद सिंह "गुलाब ",सुधाकर सिंह पूर्व प्रधान ,कमला सिंह आदि रहे अंत मे योगेश सिंह मंटू ने सभी का आभार जताया।