एक महिला ने दुधमुंही बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर दे दी जान
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_751.html
जौनपुर। जिले के जंघई-प्रयागराज रेलखंड पर असवां गांव के पास मंगलवार की सुबह महिला ने दुधमुंही बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। महिला का पति यूपी पुलिस में है। उसकी तैनाती अमेठी जिले में है। घटना के पीछे पारिवारिक कलह का कारण माना जा रहा है। पुलिस विवाहिता के मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव निवासी सौरभ मिश्र की शादी करीब दो वर्ष पहले भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र निवासी सोनी से हुई थी। 27 दिन पहले सोनी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। मंगलवार की सुबह सोनी बच्ची को लेकर घर से निकली और गांव के सामने से गुजरी रेलवे लाइन पर पहुंच गई। जहां उसने रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर जान दे दी।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और ट्रेन के चालक ने जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। सौरभ दस दिन पहले ही छुट्टी पूरr कर ड्यूटी पर लौटा था। घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।