नकाबपोश बदमाशों ने पेशे से टेलर को पीटकर किया अधमरा

 जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के मयंदीपुर गांव के पास मंगलवार की रात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पेशे से टेलर को पीटकर अधमरा कर दिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है। एक महीने के भीतर उस पर हमले की यह तीसरी घटना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

 बदलापुर थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोकी गांव निवासी फिरोज अहमद की महराजगंज बाजार में टेलरिग की दुकान है। मंगलवार रात करीब आठ बजे फिरोज अहमद दुकान बंद कर अपने भाई नियाज अहमद व सहयोगी टेलर रमेश गौतम संग दो बाइक से घर जा रहे थे। तेजी बाजार-बदलापुर मार्ग पर जब मयंदीपुर में मैदान के पास पहुंचे तो छोटा भाई नियाज अपनी बाइक से आगे निकल गया। इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने धक्का देकर फिरोज को गिरा दिया। इसके बाद लाठी-डंडे व राड से पीटकर घायल कर दिया। रमेश गौतम को छुआ तक नहीं। इसी बीच फिरोज के मोबाइल फोन पर काल आने पर छीनकर तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे स्वजन फिरोज अहमद को सीएचसी बदलापुर ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल फिरोज के भाई रियाज की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। कारण साफ नहीं हो सका है। बड़े भाई रियाज अहमद का कहना है एक महीने के भीतर फिरोज पर तीसरी बार जानलेवा हमला हुआ है।

Related

news 3108344329230845912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item