जौनपुर में होली के रूझाने आने शुरू

जौनपुर। होली हुड़दंग के साथ ही रूझाने आना शुरू हो गया है। कोई लोग रंगो से सराबोर होकर पूरी तरह से होलियारें के मुड में पूरी तरह से रंग गये है तो कोई शराब,भांग का सेवन करके पूरी से टली हो गया े है। जगह जगह नशे में धुत युवक सड़क के किनारे बेहोश पड़े नजर आ रहे है। ऐसा ही एक नजारा दिखा नगर के टीडी कालेज के पास अनुपम होटल के ठीक सामने। इस रास्ते से गुजर रहे नशे में धुत दो साईकिल सवार गुजर रहे थे लेकिन नशे का शुरूर अधिक होने के कारण दोनो अपनी अपनी साईकिल खड़ी करके सो गये। ये लोग आपपास के लोगो व रास्ते से गुजरने वालो के लिए मनोरंज के साधन बन गये। सभी लोग बोले कि ये तो होली का शुरूर है, अभी ऐसी झांकी और दिखेगी। 

Related

news 3327020439996235966

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item