जौनपुर में होली के रूझाने आने शुरू
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_730.html
जौनपुर। होली हुड़दंग के साथ ही रूझाने आना शुरू हो गया है। कोई लोग रंगो से सराबोर होकर पूरी तरह से होलियारें के मुड में पूरी तरह से रंग गये है तो कोई शराब,भांग का सेवन करके पूरी से टली हो गया े है। जगह जगह नशे में धुत युवक सड़क के किनारे बेहोश पड़े नजर आ रहे है। ऐसा ही एक नजारा दिखा नगर के टीडी कालेज के पास अनुपम होटल के ठीक सामने। इस रास्ते से गुजर रहे नशे में धुत दो साईकिल सवार गुजर रहे थे लेकिन नशे का शुरूर अधिक होने के कारण दोनो अपनी अपनी साईकिल खड़ी करके सो गये। ये लोग आपपास के लोगो व रास्ते से गुजरने वालो के लिए मनोरंज के साधन बन गये। सभी लोग बोले कि ये तो होली का शुरूर है, अभी ऐसी झांकी और दिखेगी।