हाथ मलती रह गयी यूपी पुलिस, इस मामले में धनंजय सिंह ने किया सरेंडर
धनंजय सिंह पुलिस को चकमा देकर आज सुबह कोर्ट खुलते ही प्रयागराज स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पूर्व सांसद द्वारा आत्मसम्पर्ण करने की खबर मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। पहले लोगो ने सोचा कि धनंजय सिंह अजीत सिंह हत्या के मामले में सरेंडर किया है। लेकिन सरकारी अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि की बाइट से पता चला कि धनंजय सिंह ने छह नवम्बर 2017 को जौनपुर जिले के खुटहन ब्लाक प्रमुख के अविश्वास बैठक के दरम्यान हुए बवाल के मामले में उनका एक जमानतदार ने अपनी जमानत वापस ले लिया है। इसी मामले में धनंजय सिंह कोर्ट में आत्मसम्पर्ण किया। कोर्ट ने उन्हे न्यायायिक अभिरक्षा में लेते हुए नैनी संेट्रल जेल भेज दिया।
मालूम हो कि छः नवम्बर 2017 को खुटहन ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव बैठक को लेकर जमकर बवाल हो गया था । बीडीसी सदस्यो की छिना झपटी को लेकर दोनो पक्षो से जमकर ईट, पत्थर चले और हवाई फायरिंग हुई थी। गोलियो की आवाज से पूरा इलाका दहल गया था । इस दरम्यान अताताईयों ने प्रतापगढ़ के सांसद कुंवर हरबंश सिंह के स्कार्पियों वाहन को आग को हवाले कर दिया था। इस मामले पूर्व सांसद धनंजय सिंह , पूर्व मंत्री सपा विधायक शैलेंद्र यादव (ललई) , एम् एल सी ब्रजेश सिंह प्रिंशु समेत कई लोगो को आरोपी बनाया गया था ।