पानी के साथ बालू भी दे रहा पालिका का जलकल विभाग
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_717.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर की लापरवाही के कारण पुरानी बाजार के लोगों का जीवन दूभर हो गया है जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार में पिछले कई दिनों से नगर पालिका द्वारा आपूर्ति की जाने वाली पानी में अत्यधिक मात्रा में बालू आ रहा है। इसको लेकर मोहल्लेवासी काफी परेशान हैं। शिकायत करने वाले लोगों का कहना है कि यदि इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो मोहल्लेवासी तमाम प्रकार की बीमारी के शिकायत हो जायेंगे। मोहल्ले के विमल, चंद्रगुप्त, यसवंत सिंह, हैदर रजा रिजवी, विनोद चंद्र गुप्ता सहित अन्य लोगों ने नगर पालका व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये समस्या का समाधान करने की मांग किया।