सिंगरामऊ गोली काण्ड में दो अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। सिगरामऊ थाना क्षेत्र के  सिरकिना गांव में मंगलवार की रात युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि कहीं इस हमले के तार दो दशक पूर्व घायल युवक के मामा के हत्याकांड से तो नहीं जुड़े हैं। 

 महराजगंज थाना क्षेत्र के रामदेइया निवासी वीरेंद्र यादव बचपन से ही उक्त गांव के सरायचंडी पुरवा में अपनी ननिहाल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्गावती यादव पत्नी स्व. जगन्नाथ यादव के घर रहते हैं। वीरेंद्र रात करीब साढ़े आठ बजे घर से दो सौ मीटर दूर सड़क किनारे खड़े होकर एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे। उसी समय बाइक से पहुंचे तो बदमाशों ने वीरेंद्र को लक्ष्य कर दो गोलियां दागी। एक गोली वीरेंद्र के बाएं कंधे पर लगी, जबकि दूसरी सिर के पास से निकल गई। स्वजन वीरेंद्र को सीएचसी बदलापुर ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल वीरेंद्र बुधवार की शाम इलाज के बाद घर आया। एसपी ने घर आकर घटना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौका मुआयना भी किया।


Related

news 1329587880136894689

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item