छत से गिरकर भाजपा नेता की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_71.html
जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के महत्वाना मोहल्ला निवासी युवा भाजपा नेता व नगर पंचायत के पूर्व सभासद सुनील कुमार साहू (30) की रविवार को आधी रात में छत से गिर जाने से मौत हो गई।
भारतीय जनता पार्टी की मड़ियाहूं मंडल इकाई के महामंत्री सुनील कुमार साहू रात करीब डेढ़ बजे लघुशंका समाधान के लिए उठे तो असंतुलित होकर छत से नीचे नाली में गिर गए। उनके सिर में गहरी चोट आ गई। पता चलते ही स्वजन व आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।