जानिए क्यों हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजा अस्पताल परिसर
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_709.html
जौनपुर। नगर के एक प्राइवेट अस्पताल तब हर हर महादेव के नाम से गूंज उठा जब एक माँ ने अपने बच्चे का नाम महादेव रखा। एक बार फिर महादेव सेना किया ऐसा काम जिससे जनपद का नाम रोशन हुआ। महादेव सेना के नगर अध्यक्ष उत्तरी प्रभाकर निषाद के नेतृत्व में महादेव सेना द्वारा पूजा देवी नामक गर्भवती महिला का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में करवाया गया। मरीज पूजा पति राहुल निषाद जो अहमदपुर जफराबाद के निवासी हैं, के पास पैसे की समस्या थी जिसकी वजह से इलाज करवाने में असमर्थ थे। इस बात की सूचना महादेव सेना को मिली तो संस्था पूरी तरह से सहयोग में लग गयी। डाक्टर ने बताया कि पूजा को खून की बहुत कमी थी जिसकी वजह से मरीज को खतरा था। इस पर संस्था के सहयोग से खून दिया गया तब आपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ। माँ से जब महादेव सेना की टीम हालचाल लेने पहुंची उसने सचिव मनीष सेठ से बच्चे का नाम महादेव रखने आग्रह किया। इस बात को सुनकर संस्था ने बच्चे का नामकरण महादेव के नाम पर कर दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल सिंह, सचिव मनीष सेठ, उपाध्यक्ष रामचंद्र बिंद, कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष उत्तरी प्रभाकर निषाद, हरेराम केसरवानी, नवीन सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।