ट्रक की चपेट में आने से भाई बहन गंभीर , चचेरे भाई की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_70.html
जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार संगे भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए , चचेरे भाई की मौत हो गई , घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है , ये लोग नगर के होटल रिवर व्यू के पास से ट्रिपल सी की परीक्षा देकर एक बाइक से वापस घर लौट रहे थे । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के छताईकला गांव के निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र सुधीर यादव , पुत्री आकांक्षा यादव , अंकुर यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद यादव एक बाइक पर सवार होकर शहर के बलुआघाट स्थित एक सेंटर पर ट्रिपल सी की परीक्षा देने के लिए आये थे , परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों वापस घर लौट रहे थे , इसी बीच पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास जसोपुर गांव के पास ट्रक के चपेट में आने से अंकुर की मौत हो गई , सुधीर और आकांक्षा बुरी तरह से घायल हो गई , सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है ।