बदमाशों ने सराफा कारोबारी को तमंचे की मुठिया से घायल कर लूटा आभूषण
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_683.html
जौनपुर: नेवढि़या थाना क्षेत्र के सहिजनी गांव के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने सराफा कारोबारी को तमंचे की मुठिया से घायल कर आभूषण लूट लिया।
क्षेत्र के भवानीगंज निवासी किशन सोनी की सुरेरी इलाके के वासूपुर बाजार में सराफा की दुकान है। सुबह वह बाइक से दुकान जा रहे थे। घात लगाकर पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने सहिजनी गांव में ब्रह्म बाबा मंदिर के पास धक्का मार कर गिरा दिया। बदमाशों ने तमंचे की मुठिया से प्रहार कर पर किशन का सिर फोड़ दिया। डिक्की में रखे सोना व चांदी के 60 हजार रुपये मूल्य के आभूषण लूटकर भाग गए। दोपहर पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने मौका मुआयना किया। थानाध्यक्ष नेवढि़या अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।