निजी अस्पतालों पर जिला प्रशासन का छापा, ताला बंद करके फरार हुए डाक्टर
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_675.html
जौनपुर। वगैर मानक के चल रहे प्राईवेट अस्पतालों पर आज जिला प्रशासन का डण्डा चल गया है। शाहगंज के तहसीलदार,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ अवैध अस्पतालों पर छापेमारी किया। अचानक हुई छापेमारी से अस्पताल संचालको में हड़कंप मच गया। डाक्टर और स्टाफ अपने अपने अस्पतालों में ताला बंद करके फरार हो गये।
इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रफीक फारूकी ने बताया कि दो अस्पताल मानक के विपरीत चल रहे हैं जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।दोषी पायें जानें पर अस्पताल को सीज किया जायेगा ।