पुलिस ने किया तीन युवको को गांजा के साथ गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एक के पास से चाकू भी बरामद हुआ है। मड़ियाहूं कोतवाली के एसआइ शिव पूजन व उनके हमराही सिपाहियों ने रविवार को चेकिग के दौरान सती माई तिराहा के पास से पल्सर बाइक सवार मेराज अहमद निवासी कसाब टोला व साहबे आलम निवासी कजियाना को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से छह-छह सौ ग्राम गांजा मिला। उधर, शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात नगर में अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप नरेंद्र निवासी पुल सराय थाना पंवई जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से झोले में एक किलो गांजा व चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया।