शहरी आवास के नाम पर पैसा लेने वाले दलाल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_66.html
जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-(शहरी) के लाभार्थियों से धन वसूली करने के आरोपी लक्ष्मीशंकर पुत्र जियालाल, हरईपुर के विरूद्ध लाइन बाजार थाने में एफ0आई0आर0 दर्ज होने से अन्य दलालों एवं बिचैलियों में हकड़कम्प मच गया है। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के मियांपुर वार्ड के मोहल्ला हरईपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत आवास स्वीकृत कराने के नाम पर दलालों एवं बिचैलियों द्वारा लाभार्थियों से भारी धन वसूली की शिकायत प्राप्त हो रही थी। 1 मार्च 2021 को मौके पर जाकर किये गये जॉच में पाया गया कि हरईपुर मुहल्ले का रहने वाला लक्ष्मी शंकर पुत्र जियालाल द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास के नाम पर लाभार्थियों से पैसा वसूल किया जाता है। प्रेम पुत्र रामफेर, मो0 हरईपुर, पोस्ट सदर जिला जौनपुर ने लिखित बयान दिया कि मेरी माता उमराई पत्नी रामफेर के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत आवास स्वीकृत हुआ है। आवास स्वीकृत कराने के नाम पर मेरे पड़ोसी लक्ष्मीशंकर पुत्र जियालाल के द्वारा मुझसे बारह हजार रूपये ले लिया गया। इसी तरह लालता प्रसाद पुत्र स्व0 मोतीलाल ने अपना लिखित बयान दिया कि लक्ष्मीशंकर ने मेरे प्रधानमंत्री शहरी आवास का दो लाख मुझसे लेकर अपनी जमीन पर आवास बनवा लिया है।
मौके पर मौजूद वार्ड नं0-15 मियांपुर के सभासद कृष्ण कुमार यादव पुत्र कृष्णदेव यादव ने लाभार्थियों के समक्ष अपना लिखित बयान दर्ज कराया कि लक्ष्मीशंकर प्रधानमंत्री शहरी आवास के नाम पर लाभार्थियों से भारी धनराशि वसूल करता है, इसके बावजूद ज्यादातर लाभार्थी लक्ष्मीशंकर के विरूद्ध अपना बयान देने से परहेज करते हैं। परियोनजा अधिकारी डूडा जौनपुर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीशंकर पुत्र जियालाल, हरईपुर के विरूद्ध लाइन बाजार थाने में धारा-406, 420, के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होनें दलालों एवं बिचैलियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों से दूरी बना लें अन्यथा जॉच में दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जायेगी।