दो परिवार की शान होती है बेटियां-किरन श्रीवास्तव

 

जौनपुर। बेटी रक्षा दल की  एक बृहद बैठक स्थानीय सद्भावना कॉलोनी में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष बेटी रक्षा दल महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुशीला यादव एवं संचालन जिला अध्यक्ष डी के अग्रहरि ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्त्री एवं उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जौनपुर श्रीमती किरण श्रीवास्तव रहीं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कलाकार अनन्या समर्थ एवं महिला थाना जौनपुर की प्रभारी निरीक्षक श्रीमती किरण मिश्रा रहीं आयोजन में बड़ी संख्या में बेटियां तथा महिलाओं ने भागीदारी की। बेटी रक्षा के संबंध में आस्था पांडेय ने विस्तार से जरूरी एहतियात बरतने पे जोर दिया । संरक्षक आर पी पांडेय एवं राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बेटी सुरक्षा पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि अनन्या समर्थ ने कहा कि बेटियों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने में सहयोग किया जाना चाहिए। महिला थाना की निरीक्षक श्रीमती किरण मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बेटियों को निर्भय हो पुलिस की मदद अवश्य लेनी चाहिए पुलिस सेवा रात दिन उपलब्ध रहती है। मुख्य अतिथि किरण श्रीवास्तव ने बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्त्री पुरुष में सामंजस्य बिठाते हुए हमें आगे बढ़ने की आवश्यकता है उन्होंने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण श्रीवस्तव , विशिष्ट अतिथि अनन्य समर्थ एवं महिला थानाध्यक्ष किरण मिश्र , आस्था पांडेय ,श्रीमती साधना पाण्डेय (संरक्षक), श्रीमती सुशील यादव (अध्यक्ष), श्रीमती रीता देवी ,श्रीमती दीपिका अग्रहरि , श्रीमती शान्ति दुबे एवं संरक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष डी के अग्रवाल को बेटी रक्षा दल जौनपुर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related

JAUNPUR 7441675888742104801

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item