औसत से कम टीका करण होने से डीएम नाराज

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चोरसण्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर मनोज गौतम ने बताया कि आज 22 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों को टीका लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कार्य में प्रगति लाएं, स्वास्थ्य कर्मियों को आस-पास के गांव में भेज कर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज अच्छे ढंग से किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, स्टाफ नर्स रितु यादव, एसटीएस संतोष गुप्ता अनुपस्थित पाए गए, जिन्हे स्पष्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

Related

news 8263716094936531507

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item