जल संरक्षण के लिए दिलाई गई शपथ , एनसीसी कैडेटों ने निकली रैली
जौनपुर। विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को सभी विकास खंडों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभ किए गए जल शक्ति अभियान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से उपस्थित लोगों को दिखाया गया। इस अवसर पर सभी को जल संरक्षण शपथ दिलाई गई। विकास खंड सिकरारा में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जल ही जीवन है, इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने बताया कि जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत जनपद की 1740 ग्राम पंचायतों में नए तालाब खोदने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा तथा बेसिक शिक्षा विभाग के 3200 स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाए जाने का अभियान चलाया जाएगा, जिससे वर्षा के जल को संरक्षित किया जा सके। इसी तरह टीडी इंटर कालेज के एनसीसी 96 बटालियन के कैडेटों ने नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया।