इस योजना के तहत निजी विद्यालयों में पढ़ सकेंगे गरीबो के बच्चे : डीएम
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_63.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1)(ग) के अंतर्गत अलाभित, दुर्बल समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश के संबंध में कलेक्ट्रेट प्रेक्षाग्रह में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है इसमें सभी लोग मेहनत व लगन के साथ गरीब बच्चों का अधिक से अधिक प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप निजी विद्यालयों में अलाभित समूह तथा आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों, विधवा महिलाओं के बच्चों, कैंसर पीड़ित अभिभावको के बच्चे इस योजना के तहत निजी विद्यालयों में पढ़ सकेंगे। इसके लिए समेकित प्रयास करने की आवश्यकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के 3038 विद्यालयों में से अभी तक मात्र 463 विद्यालयों ने ही वेबसाइट http://www.rte25.upsdc.gov.in/
इस अवसर पर अभिनव मिश्रा, संतोष यादव, ऋषिकेश दुबे, सत्यनारायण यादव, उदय सिंह, विपिन सिंह समेत सैकड़ों प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।