जल जीवन मिशन को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_62.html
जौनपुर। जल जीवन मिशन के तत्वावधान में जनपद के कई ग्रामसभाओं में गोष्ठी करके उपस्थित लोगों को जल के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में रामपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्रामसभा जयरामपुर के जयरामपुर, भवानीपुर कोईरान एवं भवानी मिश्रान में गोंडवाना रिसर्च फाउण्डेशन के टीम लीडर डा. मनसुख प्रजापति सहित उनके सहयोगियों द्वारा गोष्ठी हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष चन्द्रभान यादव व संचालन प्रधान राम आसरे यादव ने किया। इस मौके पर जल जीवन मिशन की इस परियोजना में ग्राम समुदाय के 5 से 10 प्रतिशत अंशदान एवं परिचालन व मरम्मत शुल्क के बारे में बताया गया। तत्पश्चात् जयरामपुर पेयजल एवं स्वच्छ समिति का बैंक खाता खोलने एवं सहमति पत्र व प्रस्ताव पत्र को अवगत कराते हुये ग्राम कार्य योजना एवं बेसलाइन डाटा सर्वे में सहयोग करने के लिये अपील की गयी।
इसी तरह अहिरौली के राजस्व गांव अहिरौली में फाण्डेशन के टीम लीडर डा. आशीष कुमार सहित उनके सहयोगियों द्वारा गोष्ठी हुई जिसका संचालन आशीष दुबे ने किया। इस दौरान मिशन के अन्तर्गत पाइप द्वारा शुद्ध पेयजल प्राप्त करने हेतु समस्त जानकारी दी गयी। साथ ही ग्रामसभा व राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त भूमि में प्राप्त पानी की मांग के अनुसार टंकी स्थापित कर ग्रामसभा में शुद्ध जल से प्रत्येक घर को जोड़ने की बात कही गयी। इस अवसर पर मिशन के अधिकारी आशुतोष मिश्रा, आदित्य पाण्डेय सहित तमाम महिलाएं, पुरूष, बच्चे आदि उपस्थित रहे।
वहीं ग्रामसभा होरईया में जल जीवन मिशन को लेकर गोंडवाना रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा गोष्ठी हुई जिसका संचालन मुन्ना सिंह ने किया। इस दौरान उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा ग्रामवासियों को जानकारी देते हुये सम्बन्धित प्रश्न पर लोगों की आशंका का समाधान किया। साथ ही ग्रामसभा में टंकी स्थापित कर अगल-बगल के ग्रामवासियों को शुद्ध जल से प्रत्येक घर को जोड़ने की बात कही गयी। साथ ही कहा गया कि जल निकासी, जल संरक्षण, जल पुनर्भरण एवं जल पर्यावरण सम्बन्धित प्रबन्धन भी कराये जायेंगे। उपरोक्त अवसरों पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।