हुआ माँ शारदा का भव्य सिंगार , दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
जौनपुर । श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर मन्दिर) शास्त्रीनगर, परमानतपुर में प्रातः काल से ही माँ का दिव्यश्रृंगार व आरती पूजा कर मंदिर परिसर के राम दरबार में आयोजित अयोध्या से आये सन्तों द्वारा राम चरित मानस पाठ निरन्तर दो दिन से चल रहा 4 मार्च के समापन पर माता के दिव्य व भव्य भण्डारे का आयोजन प्रारम्भ हुआ।
28वाँ स्थापना दिवस के समापन पर दोपहर माँ की की आरती महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल ने किया। उसके पश्चात राम दरबार में आरती पूजा व हवन कुंड में यज्ञ हुआ। भण्डार दोपहर 1 बजे से रात्रि तक चलती रही। भक्तों ने भारी संख्या में आकर माँ के प्रसाद को ग्रहण किया। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भजन संध्या व देवी देवताओं की झाकी का प्रोग्राम अन्य जिलों में कोरोना के पुनः प्रभाव को ध्यान में रख कर मंदिर ट्रस्टी की सहमति से रदद् कर दिया। भण्डारे में भक्तों के लिए समुचित व्यवस्था किया गया। भक्तों ने क्रमबद्ध बारी बारी से माँ की महिमा से भण्डारे में प्रसाद लेते आगे बढ़ते रहे। मंदिर परिसर पहले दिन की तरह माला फूल व बिजली झालरों से दिव्य सुंदर सुशोभित हो रहा है। स्थापना के दूसरे दिन माँ के भंडारे में नगर व ग्रामीण इलाकों से आए भक्तों ने माता की पूजा अर्चना व पूरी सब्जी और हलुवा खाकर तृप्त हुए।