सड़क हादसों में वृद्ध व बाइक सवार युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_606.html
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की रात अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में वृद्ध व बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बीमार वृद्ध की मौत बोलेरो के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई, जबकि प्रतापगढ़ निवासी युवक की ट्रक की चपेट में आने से जान चली गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवारवालों को सौंप दिया।
उधर खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जयराम यादव (65) को तबीयत खराब होने पर स्वजन उपचार के लिए बोलेरो से जिला मुख्यालय ले जा रहे थे। करीब 12 बजे मिरशादपुर गांव के पास परमहंस गेट के सामने सड़क पर मिट्टी के ढेर पर अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गई। जयराम यादव व कैलाश यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जयराम को मृत घोषित कर दिया।