मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस फरार दो अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_602.html
जौनपुर। तारापुर मोहल्ले के मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस फरार दो अन्य आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। इनमें मुख्य आरोपित अब्दुल अहद उर्फ पुल्लू का छोटा भाई समद व उसकी पत्नी चांद बीबी है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र का कहना है कि अब तक की विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि अनीसा व उसकी बेटी बीना की हत्या कर शव घर में दफनाने की घटना के समय समद व उसकी पत्नी चांद बीबी भी दूर मौजूद थी, लेकिन पुलिस को सूचना देने की बजाय फरार हो गई।