अमन मौर्य को मिला कांस्य पदक
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_595.html
जफराबाद, जौनपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित 22वें दीक्षांत समारोह में जिले के कलंदरपुर गांव निवासी इन्द्रसेन मौर्य के पुत्र अमन कुमार मौर्य को बीएससी ऑनर्स उद्यान में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। पदक प्राप्त होने पर परिवार में हर्ष और खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को दिया। अमन ने बताया कि आगे चलकर फल वैज्ञानिक बनना है। कृषि के क्षेत्र में एक बार फिर से हरित क्रांति की जरूरत है। इस सिद्धांत को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं।