सोमवार व मंगलवार को बैंक कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_586.html
जौनपुर। निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल सोमवार व मंगलवार को है। इस दौरान जिला मुख्यालय पर जहां बैंक कर्मचारी यूबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना देंगे तो अन्य तहसीलों में कर्मचारी बैंक की शाखा के बाहर प्रदर्शन करेंगे। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन की तरफ से की जा रही है। हड़ताल से करोड़ों का लेन-देन प्रभावित होगा। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के जिला मंत्री आरपी सिंह ने बताया कि दो दिवसीय हड़ताल 15 व 16 मार्च को होगी। इसमें राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंकों को शामिल किया गया है। बैंक कर्मचारी बजट में बैंकों के निजीकरण की घोषणा व नए श्रम कानून का विरोध कर रहें हैं।