प्रत्याशियों को नोड्यूस प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही है फजीहत
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_582.html
जौनपुर। जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को नोड्यूस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत सभी प्रत्याशियों को जिला पंचायत के साथ सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड से भी नोड्यूस प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी है। इसके लिए पहले दिन इसको बनवाने के लिए जिला पंचायत कार्यालय में लोगों की भीड़ पहुंच गई। इसे देखते हुए ब्लाकों पर भी इसकी व्यवस्था की जा रही है। अगर कोई भी उम्मीदवार किसी प्रकार के टैक्स व ऋण का बकाएदार होगा तो वह चुनाव नहीं लड़ सकेगा। सभी प्रत्याशियों को नामांकन फार्म के साथ इसे लगाना अनिवार्य होगा।
इसी क्रम में जिला पंचायत विभाग में शनिवार को जहां करीब 700 तो रविवार को दूसरे दिन 500 लोगों ने अपना नोड्यूस प्रमाणपत्र बनवाया। सभी प्रत्याशियों को जिला पंचायत से किसी प्रकार के बकाए की देनदारी न होने का पत्र लेना है। जिसमें विभाग के कर्मचारियों की तरफ से यह देखा जा रहा है कि संबंधित के खिलाफ किसी भी प्रकार का टैक्स का बकाया तो नहीं है। प्रमाणपत्र को पंचायत चुनाव के नामांकन फार्म में साथ में संलग्न करना है। इसके लिए जिला पंचायत में 350 रुपये की रसीद भी कटवानी पड़ रही है। यह धनराशि जिला निधि में जमा होगी। दोनों ही दिन जिला पंचायत में नोड्यूस फार्म व पत्र बनवाने के लिए भीड़ उमड़ी। इसके लिए सात काउंटर बनाए गए थे। लोग देर शाम तक जुटे रहे। लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला पंचायत की तरफ से इसकी व्यवस्था 31 मार्च से ब्लाकों पर कर दी गई है।