सचिव निलंबित , एडीओ पंचायत पर कार्रवाई का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_57.html
जौनपुर। महराजगंज विकास खंड के कैलवल ग्राम पंचायत के सोनामिश्र का पूरा प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी ने चौपाल लगाई। इसमें पंचायत चुनाव व गांव में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। शुक्रवार को दोपहर में लगी चौपाल में कार्य में लापरवाही पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सेक्रेटरी को जहां निलंबित कर दिया, वहीं एडीओ पंचायत पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
ग्रामीणों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने मौजूद कई अधिकारियों से कार्य का भौतिक सत्यापन कराया। जिसमें शौचालयों निर्माण में गड़बड़ी पर सेक्रेटरी पुरुषार्थ यादव को निलंबित कर दिया गया। वहीं एडीओ पंचायत महराजगंज सीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश सीडीओ को दिया। गांव के मिठाई लाल गुप्त, विकास विश्वकर्मा ने प्रधान अशोक कुमार यादव पर आवास के लिए 20-20 हजार रुपये लिए जाने का आरोप लगाया। मामले में प्रधान के खिलाफ जांच कराए जाने का भी आदेश जारी किया गया। चौपाल के बाद जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ गांव में भ्रमण कर शौचालय, आवास, खड़जा, पशु शेड, नाली व चकरोड का भौतिक सत्यापन किया। जन्मजात दिव्यांग रीना देवी के स्वजनों दिव्यांग पेंशन की मांग की तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को बुलाकर फटकार लगाई। इस मौके पर सीडीओ अनुपम शुक्ल, डीडीओ बृजभान सिंह, डिप्टी सीएमओ डाक्टर एससी वर्मा आदि मौजूद थे।