शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

 जौनपुर।  महाशिवरात्रि पर्व पर गुरुवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने देवाधिदेव का विधि-विधान से पूजन-अर्चन व जलाभिषेक किया। जनपद के शिवालय व अन्य प्रमुख मंदिर हर-हर महादेव के जयघोष से दिन भर गूंजते रहे। प्रमुख शिवालयों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई थी। जगह-जगह रुद्राभिषेक, रामचरित मानस पाठ, भजन-कीर्तन व भंडारे का भी आयोजन किया गया। नगर के बारीनाथ मठ स्थित शिव मंदिर, जागेश्वर नाथ मंदिर आलमगंज, गूलरघाट स्थित शिव मंदिर, नवदुर्गा स्थित शिवालय, पक्का पोखरा स्थित शिव मंदिर, मैहर माता मंदिर, शाही पुल के ठीक नीचे स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर व कृषि भवन परिसर स्थित शिवालय में जलाभिषेक व पूजन-अर्चन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। अचला घाट स्थित मंदिर परिसर में विद्वान आचार्य अखिलेश पाठक ने रुद्राभिषेक के बाद शिव विवाह पर प्रवचन किया।

 जलालपुर: त्रिलोचन महादेव के ऐतिहासिक व प्राचीन शिव मंदिर पर भोर से ही शिवभक्तों का रेला उमड़ पड़ा। मंदिर के पूरब दिशा में सरोवर किनारे से लगभग 500 मीटर तक दो कतारों में मंदिर गर्भ गृह तक भक्त कतारबद्ध रहे। करीब आधा दर्जन युवकों की हल्की पिटाई कर पुलिस ने उन्हें एंटी रोमियो अभियान के तहत हिरासत में लेकर मेला कंट्रोल रूम में बैठाए रखा। कमला यादव, फूलपुर (वाराणसी)समेत दो महिलाओं की सोने की चेन पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। हालांकि दर्शनार्थियों कोई असुविधा न हो इसके लिए संचालक रामचंदर सिंह, मंदिर कमेटी के प्रबंधक मुरलीधर गिरी,अध्यक्ष रविशंकर सिंह लगातार सक्रिय रहे। केराकत : त्रिनेत्रा कांवरियां ग्रुप के तत्वावधान में रैकल ब्रम्ह बाबा से गोमतेश्वर महादेव सिहौली तक धूमधाम से शिवबरात निकाली गई। भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिवबारात का ²श्य जीवंत कर रहे थे। शोभायात्रा में सत्यप्रकाश, राजेश, विनीत, किशन, काले, सतीश, संजय, धीरज आदि रहे। सुजानगंज: क्षेत्र के ऐतिहासिक शक्तिपीठ गौरी शंकर धाम पर ब्रह्म बेला से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। ग्रामीण अंचलों यथा चारों धाम गोल्हनामऊ, धर्मनगर भीलमपुर, शिव मंदिर भिखारीपुर, शिव मंदिर सबेली, रामकृष्ण धाम सबेली, गड़वा ताड़केश्वर नाथ तारपट्टी, शिव मंदिर सुल्तानपुर, बसरही नाथ मंदिर बसरही आदि शिवालयों में भी जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ देखी गई।

Related

news 7648642858712883120

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item