अधिवक्ता की माता का निधन,शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा ताता
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला उपाध्यक्ष व पत्रकार हिमांशू श्रीवास्तव की माता अवकाश प्राप्त शिक्षिका राधारानी श्रीवास्तव (70 )वर्ष का आज देर शाम निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं,शिक्षको व पत्रकारो समेत अन्य वर्गो में शोक की लहर दौड़ पड़ी शोक संवेदना प्रकट करने वालों का उनके आवास नगर के जोगियापुर मोहल्ले में ताता लगा हुआ है। उनका अंतिम संस्कार आज रात में ही नगर रामघाट मोहल्ले में किया जायेगा।
राधारानी के मौत की खबर मिलते ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव,महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पकंज श्रीवास्तव,संगठन सचिव दीपक श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में महासभा से जुड़े लोग उनके आवास पहुंचकर अपना श्रध्दासुमन अर्पित किया।