अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाये :दिवाकर सिंह
जौनपुर: कोविड-19 की वैक्सीन आने से लोगों ने राहत की सांस ली है जिला प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ।फ्रंट लाइन वर्करों सहित अब 45 से 60 वर्ष तक के लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने अपने सभी मेडिकल एजेंसी संचालकों के साथ लीलावती हॉस्पिटल पहुंचकर कोविड-19 का टीकाकरण कराया। टीकाकरण के उपरांत उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि सरकार द्वारा लगाया जा रहा है कोरोना काफी सुरक्षित है लोग अपनी बारी आने पर टीके को अवश्य लगाएं जिससे कि देश में फैल रही कोरोनावायरस महामारी को रोका जा सके और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित किया जा सके ।इस दौरान उपस्थित अन्य मेडिकल एजेंसी संचालकों ने भी कोविड-19 की वैक्सिन लगवाई।