हिंदू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी गठित
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_541.html
जौनपुर, हिन्दू समाज के विकास प्रति युवाओं की टीम तैयार करने के उद्देश्य को लेकर हिन्दू जागरण मंच का प्रांतीय कार्यशाला रविवार को नगर के गोमती होटल में संपन्न हुआ। जिसमें लव जिहाद एवं आंतरिक सुरक्षा जैसे विषय पर चर्चा हुई। काशी प्रान्त के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिह ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। बैठक में कार्यकर्ताओं को युवाओं में हिन्दू समाज के विकास के लिएए युवाओं को शारीरिक रुप से सक्षम बनाने गुणवत्ता में वृद्वि लाने आदि विषय पर अध्यन प्रान्त अध्यक्ष द्वारा कराया गया।
काशी प्रान्त अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिहने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अतुल मिश्रा को हिंदू जागरण मंच का जिलाध्यक्ष, रोहित पाठक को जिला महामंत्री, आशुतोश सिह को जिला उपाध्यक्ष, शेलेन्द्र सोनकर को जिला मंत्री एवं कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। राजेश मौर्य को नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र सिह मंत्री, अविनाश उपाध्याय सम्पर्क प्रमुख, गीता गुप्ता वीरान्गना वाहिनी अध्यक्ष्र, श्रीकान्त श्रीवास्तव विधि आयाम प्रमुख, नीलम चैहान बेटी बचाओ प्रमुख, मनीष सिह युवा वाहिनी अध्यक्ष, हिमांचल उपाध्याय, संतोश कुमार सेठ नगर कोषाध्यक्ष, नियुक्त किए गए। इसके पूर्व सभी का प्रान्त अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिह व महामंत्री गौरिस सिंह व काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने सभी का माल्यपर्ण कर स्वागत किया
इसके बाद नव नियुक्त पदाधिकारीयो को शपथ दिलायी गयी।