अधिवक्ताओं ने किया एसपी कार्यालय का घेराव
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_505.html
जौनपुर : दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा निवासी हड़ही,सरायख्वाजा व उनके परिवार वालों पर जानलेवा हमले को लेकर अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो उठा।अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे।एसपी कार्यालय का घेराव किया। आरोपियों पर संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराने, अधिवक्ता व उनके परिवार वालों का मेडिकल कराने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।एएसपी ने त्वरित प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अधिवक्ता राजेश ने संघ के पदाधिकारियों को दरखास्त दिया कि दीवानी से वादी के हिस्से की जमीन स्थगन आदेश है।इसके बावजूद जबरन विपक्षी पट्टीदार टीन शेड रख रहे थे।फोन पर अधिवक्ता घर पहुंचा।मना करने पर आरोपियों ने गालियां देते हुए टंगारी व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया।बचने में वादी के कान पर तथा उसके दादा के हाथ पर गंभीर चोटें आई।हाथ टूट गया।दादा जिंदगी व मौत के बीच जिला चिकित्सालय में जूझ रहे हैं।न तो मेडिकल हुआ न रपट दर्ज की गई।उसकी व उसके परिवार वालों की हत्या हो सकती है।घटना से अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो उठा तथा नारेबाजी करते हुए वकील कलेक्ट्रेट पहुंचे।एएसपी ने आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने तथा मेडिकल कराने का आश्वासन दिया।प्रदर्शन में अध्यक्ष समर बहादुर यादव,उपाध्यक्ष वेद भूषण शर्मा,मंत्री भूपेश चंद्र रघुवंशी,कमलेंद्र यादव,दान बहादुर यादव,शैलेश मिश्र, शरद जायसवाल,अनिल गुप्ता,अजीत सिंह,हिमांशु श्रीवास्तव,मृत्युंजय तिवारी, अवधेश सिंह,राम उजागिर विश्वकर्मा,सुनील गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, बृजेश निषाद, पुनीत शुक्ला, प्रशांत उपाध्याय, निलेश निषाद अवधेश यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।