लेखपाल निलंबित
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_497.html
जौनपुर। केराकत तहसील के सोहनी गांव के लेखपाल मोहम्मद इस्लाम पर उदासीनता की गाज गिर ही गई। उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक ने मंगलवार को मोहम्मद इस्लाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आरोप है कि जनसूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना देने में लेखपाल ने उदासीनता बरती। उक्त लेखपाल के विरुद्ध पहले भी कई शिकायतें मिली थीं, लेकिन अधिकारी गंभीरता से न लेते हुए टाल देते थे।