कृषि आधारित व्यवसाय भी अपनाए किसान : डा. रमेश चंद्र यादव
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_483.html
जौनपुर : जनपद के समस्त 218 न्याय पंचायतों में आत्मा योजना अंतर्गत सोमवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरो द्वारा रबी/खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन के साथ-साथ कृषि आधारित उद्यमो से आमदनी बढ़ाने के टिप्स दिए गए।
उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ रमेश चंद्र यादव ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कृषि भवन सभागार में आयोजित महिला सशक्तिकरण गोष्ठी में बताया कि महिलाएं रसोई गार्डेन, ड्रेगन फ्रूट, मशरूम, स्ट्रावेरी से कम लागत में वेहतर उत्पादन प्राप्त कर अपनी समृद्धि कर सकती है। पाठशाला के द्वितीय माड्यूल के प्रथम दिन 8331 महिलाएं 9025 पुरूष कुल 17356 किसानों ने प्रतिभाग किया, उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी उक्त सभी न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला में चलेंगे किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं।