हिन्दी फिल्म ‘दि पालिटिक्स’ की शूटिंग हुई पूर्ण
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_472.html
जौनपुर। यमदग्नि ऋषि के पवित्र पावन भूमि तले बन रही फिल्म दि पालिटिक्स जनपद के धर्मापुर, बैजारामपुर, देवकली, शिकारपुर, बेलांव सहित अन्य जगहों पर फिल्म की शूटिंग विगत चार महीने से चल रही थी जो सुचारू रुप से सभी कलाकारों के सहयोग से सम्पन्न हो गयी। इस फिल्म में नेतागिरी करने के लिए कितनी कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं, उसको दिखाने के लिए डायरेक्टर ने भरपूर प्रयास किया है। यह फिल्म समाज को एक आइना भी दिखाने का काम करेगी जिसमें एक्शन, इमोशन, कामेडी, रोमांस, पारिवारिक एवं सस्पेंस आदि भरा है। इस फिल्म का नाम दि पालिटिक्स है जो जुलाई महीने में बड़े परदे पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश के पुराने व उभरते हुए कलाकारों को लेकर बनाई गई है। इसके मुख्य कलाकारों में विजय सरोज, शिवानी यादव, एस. पाल, डी.पी. यादव, शिवा यादव, वीर, गुड्डू आदि हैं। फिल्म के डायरेक्टर अभयदेवा ने बताया कि यह फिल्म जुलाई महीने में टी.सीरीज के माध्यम आ रही है जो लगभग सभी को पसन्द आयेगी।