आबकारी विभाग के अधिकारियों कीे मिली भगत से बिकती है सरकारी दुकानों पर जहरीली शराब !
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_471.html
जौनपुर : उप जिलाधिकारी सदर नितीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सीओ सदर आबकारी निरीक्षक सदर द्वारा संयुक्त रूप से देसी शराब दुकान अहमद खां मंडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दुकान में अनाधिकृत विक्रेता बिक्री करते पाया गया, जिस पर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा आबकारी मैन्यूल के अंतर्गत रु0 5000 जुर्माना दुकान पर किया साथ ही पंचायत चुनाव तथा होली को देखते हुए अन्य दुकानों का निरीक्षण भी किया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण में शराब की दुकान पर फर्जी सेल्स मैन पकड़े जाने से यह सिध्द हो गया कि इसी तरह के सेल्स मैन सरकारी दुकानों पर खुफिया दारू बेचते होगें, जिसे पीने के बाद लोगो की मौत हो जाती है।
इस मामले पर जिला आबकारी अधिकारी से बात करने के लिए शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने आधा दर्जन से अधिक बार उनके सरकार नम्बर पर फोन करके बात करने की कोशिश किया गया तो उन्होने फोन नही उठाया।