सड़क दुर्घटनाओं में बालक व युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_47.html
जौनपुर। जिले में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में बालक व युवक की मौत हो गई। मृत युवक के चाचा समेत तीन लोग घायल हो गए। खेतासराय नगर में बालक की मौत के बाद रास्ता जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर हटा दिया। बक्शा थाना क्षेत्र में मृत युवक के शव का पुलिस को सूचना दिए बगैर स्वजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। खेतासराय प्रतिनिधि के अनुसार: नगर के विद्यापीठ वार्ड स्थित तापेश्वरी गर्ल्स इंटर कालेज के प्रांगण में दोपहर नगर निवासी इश्तियाक की पुत्री के निकाह का कार्यक्रम चल रहा था। पड़ोसी जिले आजमगढ़ के शहर कोतवाली के तकिया निवासी वसीम अपने बेटे सुबहान (10) संग शादी में शामिल होने आए थे। सुबहान सड़क पार कर रहा था कि तेजगति से आ रहे डीसीएम ने रौंद दिया। बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना से क्षुब्ध लोगों ने रास्ता जाम करना चाहा। मौके पर कुछ ही देर में शाहगंज के एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ अंकित कुमार, थानाध्यक्ष राजेश यादव कई थानों की फोर्स लेकर पहुंच गए। लोगों को समझा-बुझाकर हटा दिया।