घटना के एक सप्ताह बाद भी हमलावरों की कॉल डिटेल नहीं निकाल सकी पुलिस

जौनपुर। पत्रकार पुत्र पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस द्वारा उदासीनता बरतने से पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में पत्रकारों ने कपिलदेव मौर्या व अनिल पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में बैठक करके पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। पत्रकारों ने कहा कि वारदात के सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर की बात, पुलिस आरोपियों की मोबाइल कॉल्स डिटेल्स नहीं निकाल पाई है। पुलिस की कार्यप्रणाली से साफ जाहिर होता है कि वह आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। 

इसके बाद पत्रकारों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सीआरओ राजकुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दिया कि होली तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुआ तो हम लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। मालूम हो कि बीते 19 मार्च लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गंगापट्टी मोहल्ले में स्थित टीबी हास्पिटल के पास पत्रकार राजकुमार सिंह के पुत्र प्रियंजुल सिंह के फर्नीचर की दुकान पर दिनदहाड़े 8-10 बदमाश धावा बोलकर जमकर मारे-पीटे। साथ ही कैश बाक्स में रखा 43 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 307, 395, 427, 452 और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके बाद पुलिस आरोपियों पर मेहरबान हो गई है जिसके कारण मीडियाकर्मियों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर यशवंत सिंह, शम्भूनाथ सिंह, राजेश श्रीवास्तव, जावेद अहमद, अनिल दुबे आजाद, राकेशकांत पाण्डेय, सुधाकर शुक्ला, अजीत सिंह, दीपक सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, वीरेंद्र गुप्ता, विद्याधर राय, सुशील स्वामी, अजीत सोनी, अजीत बादल, राजन मिश्रा, छोटे लाल सिंह, मनीष सिंह, संजय चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा, असलम परवेज, अभिषेक पाण्डेय, श्याम रतन श्रीवास्तव, संतोष राय, जुबेर अहमद, तामीर हसन, जोगेंद्र सिंह, लल्लन मौर्या, राज सैनी, सुनील श्रीवास्तव, ईशान खान, अरशद अहमद, मसूद अहमद, संतोष सोनी, कमलेश अग्रहरी, मनोज सिंह, शशिकांत मौर्य, अनूप कुमार, नरेंद्र गिरी, शीतला प्रसाद मौर्य, जुबेर अहमद समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related

news 7830177540007376900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item