खुटहन इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस की खोल रही हैं पोल

 जौनपुर। खुटहन इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोल रही हैं। बुधवार की रात फिर चोरों ने गभिरन बाजार में दो सराफा कारोबारियों की दुकानों को निशाना बनाया। पटिया उखाड़कर दुकानों में घुसे चोर दो लाख नकद व करीब पांच लाख मूल्य के आभूषण समेट ले गए। गुरुवार की सुबह दुकानें खुलने पर चोरी का पता चला। मौके पर आई पुलिस छानबीन कर लौट गई। 

 मुबारकपुर गांव निवासी राकेश कुमार व संतोष कुमार की उक्त बाजार में अगल-बगल सराफा की दुकान है। बुधवार शाम रोजाना की तरह दोनों अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह राकेश ने दुकान का शटर खोला तो हक्का-बक्का रह गए। छत की पटिया उखड़ी थी और तिजोरी खुली थी। तिजोरी में रखे 60 हजार रुपये नकद, 35 ग्राम सोना व तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण गायब थे। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार जुट गए। छत पर पहुंचे तो देखा संतोष की भी दुकान के छत की पटिया उखड़ी थी। संतोष शटर खोलकर दुकान में गए तो अवाक रह गए। उनकी दुकान में भी तिजोरी खुली थी। उसमें रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये, 20 ग्राम सोना और एक किलोग्राम चांदी के जेवर गायब थे। दोनों कारोबारियों ने तुरंत थाने पर सूचना दी। पुलिसकर्मी आए और मौका मुआयना कर चले गए। दोनों सराफा कारोबारियों ने थाने जाकर तहरीर दी। थाने पर आए सीओ अंकित कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर माल बरामद कर लिया जाएगा।

Related

news 5740639274901169832

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item