प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रजापति प्रथम, कृष्णा प्रजापति दूसरे स्थान पर
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_451.html
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय सतहरिया में गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रजापति जहां प्रथम रहीं वहीं कृष्णा प्रजापति दूसरे व पंचमीना तीसरे स्थान पर रहीं। हमारी उड़ान, हमारी पहचान के समन्वयक सीमैप लखनऊ के वैज्ञानिक डाक्टर अनिल कुमार मौर्य के संयोजन में गत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सतहरिया में एक निबंध प्रतियोगिता हुई। विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी सतहरिया बृजेश कुमार गुप्त ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आभार प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार दुबे ने व्यक्त किया।