चुनाव में खलल डालने वालो के खिलाफ लगेगा रासुका : डीएम
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_446.html
जौनपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जहाँ गाँवो में राजनीति गरमा गई है वही प्रशासनिक अमला पूरी तरह से हरकत में आ गया है । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में चुनाव कराया जाएगा। इसके तहत जिले में तीन व चार अप्रैल को नामांकन व 15 अप्रैल मतदान होगा। वहीं पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, सात अप्रैल को नाम वापसी, सात अप्रैल को ही प्रतीक आवंटन किया जाएगा। सभी ब्लाकों पर मतों की गणना दो मई को की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव महापर्व है इसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव में खलल डालने वालो के खिलाफ रासुका लगाया जाएगा।
अधिसूचना जारी होने के बाद जिला पंचायत सदस्य के 83, प्रधान के 1740 व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 2027, ग्राम पंचायत सदस्यों के 21 हजार 544 पदों पर चुनाव कराया जा रहा है। इसके तहत जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए फार्म विक्रय, नामांकन, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन सभी जिला मुख्याल पर किया जाएगा। इसी तरह प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए फार्म विक्रय, नामांकन, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन ब्लाक मुख्यालय पर किया जाएगा। इसके साथ इन सभी की मतगणना ब्लाक मुख्यालय पर की जाएगी।
एसपी राम करण नय्यर ने कहा कि चुनाव को शांति पूर्ण कराने के लिए कुल 12 हजार 840 पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे , सवेंदन शील , अति संवेदन शील बूथों पर प्रयाप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किया जायेगा , चुनाव में अशांति फ़ैलाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एक नजर आकड़ों में :-
-ग्राम पंचायतों की संख्या-1740
-न्याय पंचायतों की संख्या-218
-मतदान केंद्र स्थलों की संख्या-1798
-मतदेय स्थलों की संख्या-5108
-संवेदनशील बूथ की संख्या-523
-अतिसंवेदनशील बूथ की संख्या-358
-अतिसंवेदनशील बूथ की संख्या-226
-क्रिटिकल बूथ की संख्या-
-ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या-21729
-क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या-2027
-ब्लाकों की संख्या-21
-ब्लाक प्रमुख पदों की संख्या-21
-जिला पंचायत सदस्यों की संख्या-83
-जिला पंचायत अध्यक्ष की संख्या-01
-ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या-1740
-कुल मतदाताओं की संख्या-35 लाख 92 हजार 960
-मतदान कार्मिकों की संख्या-20 हजार 416
-रिजर्व मतदान कार्मिकों की संख्या-4083
-आरओ की संख्या-24
-एआरओ की संख्या-251
-जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या-26
-सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या-183
-कुल मतगणना स्थलों की संख्या-21
-कुल पुलिस कर्मी की संख्या-़12 हजार 840