आइजी वाराणसी ने किया जौनपुर का दौरा , दिया कड़ा निर्देश
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_44.html
जौनपुर। आइजी विजय सिंह मीना शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण करने पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
आइजी जौनपुर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस कर्मियों की दक्षता का आंकलन किया। इसके लिए बलवा ड्रिल कराया गया। यूपी-112, पीआरवी वाहनों, एमटी सेक्शन के वाहनों, शस्त्रागार, निर्माणाधीन बैरकों, पुलिस कैंटीन का भी निरीक्षण किया। पुलिस मेस में भोजन कर पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता की परखी। संबंधित को निर्देश भी दिए।
इसके बाद सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना। उसके निस्तारण के लिए उन्होंने निर्देशित किया। सबसे अहम पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस टीम को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस टीम को तैयार किया गया है। पुलिस वैन में टीम की सुरक्षा के सारे उपकरण रखवाए जा रहे हैं। पुलिस के सभी अधिकारियों और थानाध्यक्षों संग बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।