होली के हुड़दंग के बाद नागरिक ने नौका बिहार का लुत्फ उठाया
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_405.html
जौनपुर। होली पर्व पर नौका बिहार मानो जिले की परंपरा में शामिल हो गया है। सोमवार को होली के हुड़दंग के बाद नागरिक नौका पर सवार होकर बिहार किया। युवाओं व बच्चों ने जमकर पर्व का लुत्फ उठाया। शाही पुल के समीप हनुमान घाट पर भीड़ लगी रही। लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही युवक और किशोर तथा अभिभावकों के साथ बच्चे वहीं से नाव पर सवार हुए। यह नाव उन्हें शाही पुल के पश्चिमी क्षेत्र बजरंग घाट, गूलरघाट, होते हुए पुन: पुल पार कर सद्भावना पुल सेतु, शास्त्री सेतु, बलुआघाट होते हुए पुन: हनुमान घाट पर वापस आई। यह क्रम देर शाम तक जारी रहा। दूसरी तरफ कृषि विभाग परिसर स्थित पार्क में देरशाम तक भीड़ उमड़ी रही।